खबर - प्रेम रतन
डूण्डलोद! केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा मंगलवार को घोषित दसवीं के नतीजों में स्थानीय डूण्डलोद विद्यापीठ के छः छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की है।
दीपिका कुल्हरी, अंजली जांगिड एवं पलक चिराणियां ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टाॅपर होने का गौरव हासिल किया है। यष सर्राफ, चेतना और गुनगुन झुन्झुनूवाला 90 प्रतिषत प्राप्तांकों के साथ दूसरे नबंर पर रहे हंै जबकि 89 प्रतिशत प्राप्तंक के साथ टीना रेवाड तीसरे स्थान पर रही। प्राचार्य सतीश चन्द्र कर्नाटक ने बताया कि 22 छात्र 80 से 89 प्रतिशत एवं 41 छात्र 60 से 79 प्रतिशत अंक प्राप्त करने मे सफल रहे। विषयवार टाॅपर छात्रों में गणित में अंजली जांगिड 98, विज्ञान में दीपिका कुल्हरी ने 97, सामाजिक विज्ञान में निकिता चैधरी ने 97, हिन्दी में आर्यन पूनियां ने 97 एवं अंग्रेजी में यश सर्राफ ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। सभी विषयों में कुल 219 विषेष योग्यताएँ अर्जित की गई है जिनमे हिन्दी में 68, अग्रेजी में 54, विज्ञान में 35, गणित में 31 एवं सामाजिक विज्ञान में 31 विषेष योग्यताएँ अर्जित की गई है। विद्यापीठ के कार्यकारी अध्यक्ष रमाकांत शर्मा, प्राचार्य सतीश चन्द्र कर्नाटक, प्रबन्ध समिति के सदस्यों एवं स्टाॅफ सदस्यों ने सफल छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।