Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

खेलकूद में हार जीत चलती रहती है लेकिन भाईचारा ना टूटे -डाॅ. राजकुमार शर्मा

खबर - विकास कनवा 
उदयपुरवाटी -किरोड़ी नोहरा खेल मैदान में चल रही क्रिकेट कप प्रतियोगिता का शुभारम्भ विधायक डाॅ. राजकुमार शर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। विधायक शर्मा ने बताया कि हमें खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेलकूद में हार जीत चलती रहती है लेकिन जब आप अपने घर जाये तो आपसी भाईचारे के साथ जाये। खेलो से केवल शारीरिक विकास ही नहीं होता बल्कि खेल हमें आपस में साथ रहना, भाईचारा एवं मुश्किलों से सामना करना भी सिखाता है। आज का युवा अपना समय मोबाइल की बजाय अपनी पढाई पर दे तो निश्चिंत तोर पर वह कुछ बन सकता है। मोबाइल पर सकारात्मक सोच वाली चीजों को आगे बढाये। उद्घाटन मैच उदयपुरवाटी व नांगल की टीम के बीच खेला गया, जिसमें उदयपुरवाटी टीम विजेता रही। इस मौके पर द्वारका प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, सागर दास, रतनलाल स्वामी, भागीरथ पार्षद, गोपाल स्वामी, सुमेर मीणा, विजेंद्र स्वामी, मिंटू स्वामी, बाबूलाल, टीकम चंद, विजय बहादुर एवं राजबहादुर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित हुए।