Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पाटन मे महाविध्यालय खोलने की मागं,मुख्यमंत्री के नाम सौपां ज्ञापन

खबर -प्रवीण कुमार योगी
पाटन- कस्बे मे सरकारी महाविधालय नही होने की वजह से पढने वाले बच्चो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसको लेकर महाविधालय सघर्ष समिति ने एक गार्डन मे सभा का आयोजन किया गया सभा मे लोगो ने बताया कि आसपास का ईलाका भी काफी बड़ा है ऐसे मे लड़का हो या लड़की सबको पढ़ाई के लिए  कोटपुतली व नीम का थाना जाना पड़ता है ऐसे मे समय व धन दोनों बर्बाद होते है !सभा मे सैकङौ लोग उपस्थित थे।  इन लोगो के द्वारा एक रैली भी निकाली गई जो पाटन तिराहे से होकर उप तहसील पाटन पहुचीं। यहां नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व उच्च शिक्षा अधिकारी के नाम ज्ञापन दिया गया है।  ज्ञापन मे सरकार को इस मागं पर ध्यान देते हुए पाटनवाटी के विधार्थियों को राहत देते हुए महाविधालय खोलने की मागं रखी है यह मागं पिछले दस वर्षो से की जा रही है।