Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चोरियों का राज खोलने की मांग, ग्रामीणों का प्रदर्शन

खबर - विकास कनवा 
गुढ़ाकी बंद पड़ी चौकी शुरू करने की भी मांग, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुंडा के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन
उदयपुरवाटी । गुढ़ागौडज़ी थाना क्षेत्र में एक के बाद एक चोरियां होने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को एसपी ऑफिस पर प्रदर्शन किया। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य दिनेश सुंडा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने दो अलग-अलग मांग पत्र एएसपी नरेशकुमार मीणा को सौंपा। जिसमें अब तक की चोरियों का राज खोलने तथा गुड़ा में बंद पड़ी पुलिस चौकी को फिर से शुरू करने की मांग की गई। ग्रामीणों ने बताया कि गुड़ा चौकी बंद करने के बाद कानून व्यवस्था बिगड़ी है। जबकि गुड़ा में पुलिस का खुद का भवन भी बना हुआ है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही चोरियों का राजफाश नहीं हुआ, लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में अर्जुनलाल सैनी, मनोज सैनी, विजेंद्र सैनी, फूलाराम सैनी, पूर्व सरपंच रामसिंह, रमेश सोनी, मनीष गुढ़ा, घनश्याम सैनी, शीशराम सैनी, विक्रमसिंह आदि मौजूद थे।