खबर - स्वप्निल सक्सेना
आपका विधायक आपके गाँव अभियान के तहत बुगाला में जनसुनवाई
बुगाला:- आपका विधायक आपके गाँव अभियान के तहत विधायक डाॅ. राजकुमार शर्मा ने बुगाला में जनसुनवाई की। जनसुनवाई शिविर में विधायक डाॅ. शर्मा तीसरे चरण के चौथे दिन बुगाला ग्राम पंचायत में जनसुनवाई शिविर लगा। विधायक डाॅ. शर्मा ने बुगाला स्थित अटल सेवा केंद्र में ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण किया। ग्रामीणों ने बिजली-पानी से जुड़े अभावों को लेकर ज्ञापन सौंपे। बुगाला पहुंचने पर ग्रामीणों ने बावलिया बाबा के मंदिर व अटल सेवा केंद्र में विधायक का माला व साफा पहनाकर सम्मान किया। विधायक डाॅ. शर्मा ने कहा कि आमजन के विश्वास की बदौलत ही नवलगढ़ क्षेत्र का समग्र विकास हुआ है। क्षेत्र की जनता काफी समझदार और जागरूक है। पिछले साढ़े नौ सालों की तरह आगे भी विकास की रफ्तार जारी रहेगी। इस मौके पर सरपंच तुलसीराम पूनियां, पूर्व सरपंच मोहनलाल धायल, भंवरसिंह शेखावत, बिंदेश्वर बुगालिया, दिनेश बुगालिया, मुकेश माहिच, रोनक गुप्ता, लक्ष्मीनारायण, कानसिंह शेखावत, विजय माहिच, दिलीप शर्मा, प्रदीपसिंह शेखावत, विजय शर्मा, संतकुमार कुमावत, धर्मेंद्र बुगालिया, जुगराज, द्वारकाप्रसाद आदि मौजूद थे।