खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ । थाना इलाके के फतेहपुरा गांव की एक विवाहिता पुत्री ने पति समेत चार जनों के खिलाफ दहेज़ प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया की शुशीला बावरिया पुत्री नोरंगलाल निवासी फतेहपुरा ने इस्तगासे के जरिये मामला दर्ज कराते हुए बताया की उसकी शादी अलवर जिले के मुंडावर थाना इलाके के सोडावास गांव के संजय बावरिया के साथ सात जुलाई 2014 को हुई थी। शादी के बाद उसके पति संजय समेत परिवार के अन्य तीन सदस्य उसे दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने लगे और तीन जनवरी 2018 को उसे प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।