Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

6 महीने से परेशान हैं खाली पडी पानी टंकी

खबर - सुरेंद्र डैला 
बार-बार प्रशासन को अवगत कराने पर भी नहीं हो रही सुनवाई
बुहाना उपखंड के थली गाव मे पानी की किल्लत के चलते ग्रामीण भारी परेशानी हो रहे है गाव मे बनी पानी की टंकीया भी सुखी पडी हुई है जिससे गाव के अदंर पीने के पानी के लिये ग्रामीण परेसान हो रहे है जिस के कारण गाव की महिलाओ ने बताया की चुनाव के समय मे तो नेताओ दारा गाव की हर समस्या को दुर करने का वादा किया जाता है ग्रामीण को जुठ बेलकर चुनाव जीत लीया जाता है चुनाव जीतने के बाद गाव की कोई समस्या पर नेताओ दारा धयान नही दिया जाताहै जिसके कारण ग्रामीणो को हर समस्या का सामना करना पड रहा है गाव की महिलाओ ने बताया की गाव के अदंर पीने के पानी के लिये जलदाय विभाग दारा भी लापरवाही की जा रही है जलदाय विभाग दारा गाव मे पीने के पानी की सपलाई कम की जाती है जिससे घरो मे पीने के पानी काकाम ही नही चल पाता है  जिसके कारण महिलाओ को पीने का पानी दुर से लाना पड रहा हैजिसके कारण गाव की महिलाओ को पीने का पानी दुर से लाना पड रहा है मगर वहा पर भी एक दो धंटे खडा रहना पड रहा हैजिसके बाद भी एक दो मटके पानी ही मिल पाता है जिसके कारण ग्रामीणो कोपैसे से पानी डलवाना पड रहा है जो काभी महगा पड रहा है गाव की महिलाओ ने बताया की गाव की समस्या के लिये प्रशासन को कई बार अवगत भी करवाया गया है उसके बाद भी समस्या का समाघान नही हुआहै  महिलाओ दारा समस्या को लेकर प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जायगा