Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सन् 1949 के बाद के प्रत्येक शहीद के परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी हर-हालत में दी जाएंगी-बाजौर

शहीद सोहनसिंह की मूर्ति पर माल्यार्पणकर क्षेत्र में शहीदों की समस्याओं से हुए रूबरू
करौली। राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर ने महूखास में शहीद सोहनसिंह की  मूर्ति पर जाकर माल्यार्पण किया एवं तिघरिया के नायक सुबद्धिराम, रतीराम, रामचरण के घर जाकर कुशक्षेम पूछी एवं सिपाही दिलीपसिंह एवं मेघराज की मूर्तिपर भी माल्यार्पण किया।  बाजौर ने महूखास में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के निर्देश पर वे राजस्थान के जिलो में जाकर प्रत्येक शहीद के घर जाकर उनके परिजनों का मान-सम्मान एवं उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए घर-घर जाकर रूबरू हो रहे है। उन्होंने कहा कि सैनिक देश के लिए शहीद होते है जाति परिवार एवं गांव के लिए नहीं होते है इसलिए उनकी शहादत पर हमे गर्व करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सन् 1949 के बाद के प्रत्येक शहीद के परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी हर-हालत में दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि शहीदों के नाम से सरकारी संस्थाओं का नामकरण करवाने के लिए प्रस्ताव ग्राम सभा में दिए जा सकते है जिससे शहीद का नाम हमेशा के लिए सरकारी संस्थाओं पर दर्ज हो जाये। उन्होंने कहा कि अगर शहीद के परिजन अपने क्षेत्र में मूर्ति लगाना चाहते हैं तो उसका आवेदन जिला स्तर पर सैनिक कल्याण  अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। अध्यक्ष ने कहा कि शहीद देश के लिए अपने प्राणों की आहृति देते है इसलिए शहीदों को देव तुल्य माना जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी धार्मिक आयोजन हो तो शहीद को याद करना एवं परीक्षाओं के समय अपने बच्चों को शहीदों की मूर्ति के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करने लिए अभिप्रेरित करें। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल करने से निश्चित तौर पर  बच्चों में देश के प्रति राष्ट्र भावना जागृत होगी। उन्होंने सालिमपुर के जीडीआर आलम सिंह, लपावली के सिपाही गिर्राज एवं हरज्ञान, कंजौली में सिपाही अतरसिंह, निसूरा के सिपाही सुबद्धि, खिलचीपुर वाडा के जीडीआर गोविन्द सिंह, चन्दवाड के नायक हंसराम गुर्जर, लुहारखेडा के सिपाही रामजीलाल, नायक प्रहलाद सिंह सेना मेडल, मोरडा के किशोर सिंह के घर जाकर कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने सिपाही अतर सिंह, नायक हंसराज गुर्जर, नायक प्रहलाद सिंह की मूर्ति पर भी माल्यार्पण किया। 
इस अवसर पर शहीद सम्मान यात्रा समिति के सदस्य कर्नल जगदेवसिंह, मेजर श्रीमन गुर्जर, राष्ट्रीय प्रदेश सदस्य लक्ष्मण गुर्जर, जिला महामंत्री,  रामराज मीना, धीरेन्द्र मिक्राल, शहीद सैनिक के पिता सावलराम यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश राजोरिया, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मुकेश कुमार शर्मा, मोहन सहित शहीद के परिजन मौजूद रहे।