Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पीएचसी को भेंट किये पंखे

खबर - मोहम्मद आरिफ चंदेल 
इस्लामपुर. राजकीय आदर्श पीएचसी इस्लामपुर को सुविधाओं युक्त बनाने के लिये भामाशाहों का सहयोग निरन्तर जारी है। शनिवार को चिंचड़ौली के मांगीलाल आलडिय़ा ने अपने माता-पिता की स्मृति में इस्लामपुर अस्पताल को दो पंखे भेंट किए। प्रभारी डॉ. नरेन्द्र सिंघोया व स्टाफ ने आलडिय़ा का आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि अस्पताल को सुविधाजनक बनाने के लिये गांव और आस-पास के भामाशाहों का निरन्तर सहयोग मिल रहा है।