Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

करंट लगने पर ठेकेदार, सुपरवाइजर तथा विद्युत विभाग पर करवाया मामला दर्ज

खबर - जयंत  खांखरा 
खेतड़ी। ठेकेदार के पास काम कर रहे मजदूर के करंट लगने पर उसके पिता ने ठेकेदार सुपरवाइजर तथा विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर मामला दर्ज करवाया है थाना अधिकारी हरदयाल सिंह ने बताया कि मूलचंद मीणा निवासी क्यामसर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 15 मई को मेरा पुत्र राजपाल जो कि बिजली के तार खींचने का काम करता है ठेकेदार राम सिंह तथा सुपरवाइजर दलबीर मान के पास नानु वाली बावड़ी पर काम कर रहा था। तब विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने बिजली चढ़ा दी जिससे मेरे पुत्र राजपाल के करेंट लग गया जिसे खेतङी के राजकीय अस्पताल ले जाया गया वहां से जयपुर रेफर कर दिया गया ।इस मामले में पुलिस ने ठेकेदार ,सुपरवाइजर तथा विद्युत विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।