Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ऊन के गोदाम में लगी आग,बड़ा हादसा टला

बीकानेर (जयनारायण बिस्सा)। बीकानेर पूगल रोड़ स्थित ऊन मंडी में भीषण आग लग  गई। आग लगने से भारी नुकसान की आशंक ा जताई जा रही है। मिली  जानकारी के अनुसार मंडी की दुकान नं 76 द्वारका प्रसाद व बिठ्ठल कुमार की  दुकान में शॉर्ट सर्किट से सुबह 6 बजे की करीब आग लग गई। जिसकी लपटें  देख पड़ौसियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने नगर  निगम के अग्निशमन दस्ते को इतला की। जिस पर नगर निगम की दमकलें  पहुंची और जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया। वरना बड़ा हादसा हो जाता।  आग लगने की सूचना मिलने पर नयाशहर थानाधिकारी बहादुर सिंह शेखावत  व भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय उपाध्याय मौके सहित दुकान के मालिक व  व्यापारी मौके पर पहुंचे। वहीं स्थानीय लोगों ंने भी अपने स्तर पर आग बुझाने  के प्रयास शुरू कर दिये थे।