खबर - पवन दाधीच
खिरोड़ -टोंक छीलरी गांव के बस स्टेंड पर स्थति शिव मंदिर के पास बिजली लाइन में फाल्ट आने से खेत की बाड़ जलकर नष्ट हो गई वहीं खेत के हो रखी तारबंदी के करंट भी आने लगा। हालांकि करंट आने किसी भी प्रकार की जन हानी नहीं हुई। आग लगने से खेत में पड़ी लकडिय़ा जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने विद्युत निगम के कर्मचारियों को सूचना देकर बिजली सप्लाई बंद करवाई इसके बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया।
खिरोड़ -टोंक छीलरी गांव के बस स्टेंड पर स्थति शिव मंदिर के पास बिजली लाइन में फाल्ट आने से खेत की बाड़ जलकर नष्ट हो गई वहीं खेत के हो रखी तारबंदी के करंट भी आने लगा। हालांकि करंट आने किसी भी प्रकार की जन हानी नहीं हुई। आग लगने से खेत में पड़ी लकडिय़ा जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने विद्युत निगम के कर्मचारियों को सूचना देकर बिजली सप्लाई बंद करवाई इसके बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया।