खबर - मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर. शुक्रवार को पहला रोजा होने के चलते रोजेदारों में बेहद उत्साह नजर आया। रात को तरावीह की विशेष नमाज पढक़र तेज गर्मी होने के बावजूद बड़ों के साथ-साथ छोटे बच्चों ने भी उत्साह के साथ पहला रोजा रखा। पहला रोजा शुक्रवार को होने से मस्जिदें नमाजियों से अटी रही। शाम को रोजेदारों ने जब इफ्तार किया तो उनके चेहरों पर खुशी नजर आई। गर्मी की सिद्दत भी रोजेदारों के हौसले को पस्त नहीं कर सकी।