Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पहले 51 प्रवेशार्थियों को मिलेंगे विशेष पुरुस्कार

खबर - अरुण मूंड 
झुंझुनू -रा आ उ मा विद्यालय प्रतापपुरा में इस सत्र में प्रवेश लेने वाले पहले 51 विद्यार्थियों को विशेष पुरुस्कार दिए जाएंगे। यह बात आज प्रधानाचार्य कमलेश कुमार तेतरवाल ने नवप्रवेशित 11 विद्यार्थियों का तिलकार्चन व माल्यार्पण द्वारा स्वागत करवाते हुए कही। शा.शिक्षक सीमा ने तिलक लगाकर व अभिलाषा, अनिता,सुशीला,मंजू तेतरवाल, आशा कटारिया, शकुंतला मान, संतोष ने माल्यार्पण कर इनका स्वागत किया। रणधीर सिंह ने उपस्थित अभिभावकों को राजकीय विद्यालयों की विशेषताओं से अवगत करवाया। जयकरण, सुनील, भवानी सिंह ने सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत की। उल्लेखनीय है कि इस विद्यालय में पिछले एक सप्ताह में मात्र एक ही प्रवेश हुआ था, अब एक ही दिन में 11 विद्यार्थियों का प्रवेश हो गया है एवं लगभग 15 अन्य के अभिभावकों की सहमति प्राप्त हो गयी है। प्रधानाचार्य स्वयं व स्टाफ सदस्य सुबह से शाम तक घर घर घूम कर नामांकन वृद्धि  के प्रयास कर रहे हैं। सेवानिवृत शारीरिक शिक्षक भागीरथ सिंह चाहर समसपुर भी भरपूर सहयोग कर रहे हैं। ग्रामीण नरेंद्र खटकड़ व उनके साथी विद्यालय में पानी के नए कनेक्शन व बिजली फिटिंग आदि कार्यों में जुटे हुए है। पूर्व थानेदार उम्मेद सिंह खटकड़, सुरेंद्र आदि अभिभावकों व भामाशाहों से प्रधानाचार्य का परिचय करवाकर सहयोग कर रहे हैं। सब विद्यालय को उत्कृष्ट बनाने में जुट गए हैं।