खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ - कस्बे के वार्ड 12 में रहने वाले एक व्यक्ति ने वार्ड के ही एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी कर रूपये हड़पने का मामला दर्ज कराया है। हैड कांस्टेबल कैलाश कुमार ने बताया की हरियाणा निवासी हाल आबाद वार्ड 12 सूरजगढ़ के कुलदीप शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया की वार्ड 12 के ज्योति कुमार ने उससे 2013 में मकान की रजिस्ट्री कराने की एवज में दो लाख 14 हजार रूपये लिए उसके बाद आरोपी ने ना तो उसकी रजिस्ट्री कराई और ना ही उसके रूपये लौटाए। कैलाश ने बताया की परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसकी जाँच शुरू कर दी गई है।