मंडावा, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत ग्राम पंचायत मेहरादासी स्थित अटल सेवा केन्द्र पर गुरूवार को जरूरतमंद महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन मिलेंगे। 31 मई को सुबह 9.30 बजे होने वाले इस निःशुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम में महिलाओं को गैस सिलेण्डर, चुल्हा, रेगुलेटर भी निःशुल्क दिया जायेगा। संरपच संघ झुंझुनू के जिलाध्यक्ष व मेहरादासी सरपंच सज्जन पूनियां की अध्यक्षता में होने वाले इस निःशुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झुंझुनू जिला रसद अधिकारी सुभाषचन्द्र होंगे। विशिष्ट अतिथि मंडावा थानाधिकारी राकेश मीणा, भारत गैस एजेन्सी प्रबंधक राजेश कुल्हरी होंगे। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना से गरीब महिलाओं को मिट्टी के चूल्हे से आजादी मिल जाएगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में खाना पकाने के लिए उपयोग में आने वाले जीवाश्म ईंधन की जगह एलपीजी के उपयोग को बढ़ावा देना है।
- Home-icon
- Features
- _Division संभाग
- __Jaipur Division
- __Jodhpur Division
- __Bikaner Division
- __Ajmer Division
- __Udaipur Division
- __Bharatpur Division
- __Kota Division
- __Sikar Division
- __Pali Division
- __Banswara Division
- _Business
- _Entertainment
- _SiteMap
- _Error Page
- Rajasthan
- Video
- _Rajsamachar Youtube Chaneel