नवलगढ़- चौखानी गैस एजेंसी की ओर से सोमवार को चौखानी गैस एजेंसी कार्यलय पर निशुल्क गैस सिलेंडर व चूल्हा वितरण का कार्यक्रम आजोजित हुआ । कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत बीपीएल व जरूरत मंद 35 परिवारों को निशुल्क गैस सिलेंडर व चूल्हा वितरीत किये गये । गैस एजेंसी संचालक दिलीप चौखानी ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत योजना में चयनित परिवारों को निशुल्क गैस सिलेंडर व चूल्हा वितरित किया गया । इससे पहले भी प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत कई परिवारों को गैस सिलेंडर व चूल्हा वितरित किये जा चुके है। ज्योति चौखानी ने महिलाओं के गैस सिलेंडर के उपयोग व इसकी सुरक्षा के बारे में विस्तार से बताया । हरिराम सैनी ने महिलाओं को गैस के सही इस्तेमाल के बारे में जानकारी दी । इस दौरान गैस एजेंसी के कर्मचारी गण सहित कई महिलाएं भी मौजूद थी । ज्योती चौखानी ने सभी आये हुए अतिथियों का और उपभोक्ताओं का आभार व्यक्त किया।
- Home-icon
- Features
- _Division संभाग
- __Jaipur Division
- __Jodhpur Division
- __Bikaner Division
- __Ajmer Division
- __Udaipur Division
- __Bharatpur Division
- __Kota Division
- __Sikar Division
- __Pali Division
- __Banswara Division
- _Business
- _Entertainment
- _SiteMap
- _Error Page
- Rajasthan
- Video
- _Rajsamachar Youtube Chaneel