खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़- पंचायत समिति की दूदवा ग्राम पंचायत में शनिवार को नरहड़ गैस एजेंसी की ओर से उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन वितरित किये गए। सरपंच प्रतिनिधि भीष्म श्योराण व ग्राम विकास अधिकारी विधाधर के आतिथ्य में गांव के 107 गरीब परिवार के लोगो को गैस कनेक्शन देते हुए गैस चूल्हो का वितरण किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भीष्म श्योराण ने कहा कि मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार महिलाओ के विकास व उत्थान के लिए कार्य करते हुए गरीब परिवारों को रोशन करने के साथ ही गरीब घरो की महिलाओ को धुँवे में ना जूझना पड़े इसके लिए उज्ज्वला योजना से उनके घरो में निशुल्क गैस पहुंचा रही है।