खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -उपखंड के राजोता ग्राम के विवेकानंद शिक्षण संस्थान में रविवार को 12 वीं कक्षा में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों का संस्था प्रधान अशोक सिंह शेखावत तथा श्रीमती विजया शेखावत, अध्यापक बंसीलाल, दौलत सिंह, नरेंद्र कुमार, महेंद्र सैनी, फ़ारूक़ मोहम्मद ,प्रियंका यादव, रामस्वरूप सैनी तथा निर्मल ने माला पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। संस्था के विद्यार्थी जयंती श्रीवास्तव विज्ञान संकाय में 95.66 %, विनय खड्डा 95.33%, प्रेरणा 52.66%, दीक्षा राठी 90.33%, खुशबू 90%। वाणिज्य वर्ग में दीपिका अग्रवाल 95.66%, शिवानी बथवाल 94.33%, स्नेहा पाठक 89.66% अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त किए । इस मौके पर अभिभावक प्रिया श्रीवास्तव ,महेंद्र सिंह, संजय अग्रवाल, मोतीलाल बथवाल, बजरंग लाल, दिनेश कुमार सैनी उपस्थित रहे।