खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -कस्बे के चांदमारी रोड स्थित व्यापारियों के मोहल्ले में बागर मैदान में मंगलवार को मुस्लिम समाज के कार्यकर्ताओं द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ पारस वर्मा ने विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया साथ ही प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस गर्मी के मौसम में खेल खुद के साथ-साथ गर्मी से बचने के उपाय भी करने चाहिए समय-समय पर पेय पदार्थ का सेवन करना चाहिए तथा लू से बचने के लिए कैरी के पानी और प्याज का सेवन करना चाहिए ।कार्यक्रम के संयोजक मोहम्मद कामरान ने बताया कि प्रतियोगिता में क्षेत्र की कई टीमें भाग ले रही हैं मंगलवार को पपुरना और बबाई के बीच उद्घाटन मैच खेला गया जिसमें बबाई की टीम ने बाजी मारी इस मौके पर श्रीराम कुमावत सहित कई लोग उपस्थित रहे।