Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

असंतुलित होकर कार पलटने से हुआ हादसा

खबर - पवन शर्मा 
हादसे में कार सवार एक युवक वा युवती घायल 
सूरजगढ़। बुहाना रोड पर लोटिया मोड़ के पास शनिवार दोपहर बाद एक कर असंतुलित होकर पलट गई जिसमे युवक युवती घायल हो गए। जीवन ज्योति रक्षा समिति के अशोक जांगिड़ ने जानकारी देते हुए बताया की दोपहर तीन बजे के करीब बुहाना रोड पर हादसे की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे तो वहां एक कार असंतुलित होकर पलटी मिली जिसमे कार में सवार यूपी के विकास जांगिड़ और रुचिका जांगिड़ घायल अवस्था में मिले। घायलों को जीवन ज्योति रक्षा समिति की एम्बुलेंस से इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांगिड़ ने बताया कि हादसे का शिकार हुए लोग फिल्मो व गानों में कार्य करते है। शनिवार को भी वे पचेरी शूटिंग के लिए ही जा रहे थे इसी दौरान उनके साथ यह हादसा हो गया।