Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

देवस्थान मंत्री राजकुमार रिणवां पहुचे रंवा, शोकसंतृप्त परिवार को बढ़ाया ढांढस

खबर - जयंत खांखरा 
खेतडी -उपखण्ड के रंवा गांव में आये तेज अंधड की वजह से निर्माणाधीन मकान गिर गया। जिसमें मकान मालिक सहीत सात जने निचे दब गये। हादसे में ईलाज के दौरान मकान मालिक महावीर मेघवाल की मौत हो गई थी। गुरुवार को राजस्थान सरकार की तरफ से पीडित परिवार को सांत्वना देने के लिए देवस्थान मंत्री राजकुमार रिणवा, के साथ  ए डी एम मुनीराम बगड़िया खेतड़ी उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु, थाना अधिकारी हरदयाल सिंह, रंवा सरपंच पति शिवकुमार जेवरिया पूर्व सरपंच ठाकर सिंह रंवा गांव पहुचे। और वही घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक पूरणमल सैनी भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। और पीडित परिवार के परिजनो से मुलाकात की। साथ ही गिरे मकान का भी निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री रिणवा ने राज्य सरकार की तरफ से मृतक को चार लाख रूप्ये देने की घोषणा की। तथा घायलो को भी उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर खेतडी विधायक पुरणमल सैनी ने भी पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और अपनी तरफ से भी हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष डालचंद चंचलानी ने खेतड़ी क्षेत्र में कुंभाराम नहर परियोजना से हरगांव में नहर का पानी जल्द सप्लाई करने व जब तक पानी की सप्लाई नहीं हो तब तक टैंकरों से पानी सप्लाई करने की व्यवस्था करने की बात कही तो मंत्री ने आश्वस्त करते हुए कहा कि जलदाय मंत्री से बात करके जल्द ही समुचित व्यवस्था की जाएगी।