खबर - विकास कनवा
मंत्रालयिक कर्मचारियों ने किया कार्यों का बहिष्कार
मंत्रालय कर्मचारियों ने सौपा उदयपुरवाटी विकास अधिकारी को ज्ञापन।
मंत्रालयिक कर्मचारियों ने तीन सूत्री मांगों...
उदयपुरवाटी।ब्लॉक के राजस्थानराज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ उपशाखा उदयपुरवाटी के समस्त मंत्रालयिक कर्मचारियों ने अनेक मांगों को लेकर गुरुवार को विकास अधिकारी नारसिंह को ज्ञापन दिया। मंत्रालय कर्मचारियों ने पंचायती राज संस्थानों में पद स्थापित नैसर्गिक न्याय में वंचित कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश के नाम से ज्ञापन देकर समस्त कार्यों के बहिष्कार कर दिया ।इसी के साथ अनिश्चितकालीन सामूहिक रूप अवकाश पर चले गए हैं। कर्मचारियों ने कहा है सरकार समय रहते हुए हमारी वाजिब मांगों पर गौर फरमाएं अन्यथा आने वाले समय में सरकार के लिए घातक होगा। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष जयसिंह आलड़िया,ओम प्रकाश जाखड़, शिशराम ढाका, बाबू लाल शर्मा, देवीलाल ,कुलदीप ,संजय सैनी, नरेंद्र जांगिड़ , महेंद्र कुमार ,अनीता शर्मा, ममता मीणा सोनिया भारती ,अशोक रैगर,रामनिवास खेदड़ ,रामस्वरूप खटीक, राकेश चौधरी, पूर्णमल जाट, रामअवतार जांगिड़ ,सहित अनेक कर्मी सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं।