Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पंचायत समिति की साधारण सभा में छाया बिजली पानी का मुद्दा

खबर - जयंत खांखरा 
वर्षों पुरानी है क्षेत्र में पानी की समस्या
पाइपलाइन हुई चौक ,गिर सकती है जर्जर पानी की टंकी
खेतड़ी  - पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार को साधारण सभा की बैठक मैं विशेष रूप से बिजली पानी का मुद्दा छाया रहा जनप्रतिनिधियों ने जमकर बिजली पानी की समस्या के बारे में प्रधान और उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु तथा बीडीओ श्रीमती शशि बाला को अवगत कराया की  पानी की समस्या क्षेत्र में काफी वर्षों से है पाइप लाइन चोक हो गई है और वही जर्जर अवस्था में पानी की टंकी भी गिर सकती है । पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक प्रधान मनीषा गुर्जर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला परिषद सदस्य सहीराम राजोता ने मेहाड़ा गुर्जरवास में पेयजल किल्लत का मुद्दा उठाते हुए बताया कि 35 वर्ष पूर्व पाईप लाईन डाली गई थी जो अनेक स्थानो से चौक हो गई है वहा नई पाईप लाईन डाली जावे। पंचायत समिति सदस्य नीलम यादव ने मुकंदपुरा में 45 वर्ष पूर्व बनी पानी की जर्जर टंकी का मुद्दा उठाते हुए बताया कि यह टंकी जर्जर अव्स्था में है कभी भी गिर कर बड़ा हादसा कर सकती है इसे गिरवा कर नई टंकी बनवाई जावे। सरपंच दूधवा सत्यवीर गुर्जर व सहीराम राजोता ने मेहाड़ा गुर्जरवास व नांगलिया दूधवा के राजकीय स्कूलो के खेल मैदान के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट विद्युत सप्लाई लाईन हटाने की मांग की। सरपंच गोरीर राजवीर मान व सरपंच टीबा किरण देवी ने गत गर्मियो में पेयजल व्यवस्था के लिए चलाए गए टैंकरो का आजतक भुगतान नही होने का मामला उठाया। सरपंच दललेपुरा रामवतार झाझडिय़ा दलेलपुरा में राजकीय चिकित्सालय भवन बनाने की मांग उठाते हुए बताया कि अस्पताल की भूमि के लिए भूमि आवंटन हो चुकी है तथा उसका पट्टा भी बन चुका है परन्तु आज तक भवन नही बना है जिससे 4 वर्षो से अस्पताल स्कूल के दो कमरो में चल रहा है। माधोगढ सरपंच सरदार सिंह फागना  ने बताया कि माधोगढ में तीन उपस्वास्थ्य केन्द्र बिना भवन के चल रहे है उनके भवन बनाए जावे। रामवतार झाझडिय़ा ने पदेवा से सीकर सीमा तक टूटी सडक़ का मामला उठाया। रसूलपुर सरपंच छोटूराम जांगिड़ ने मुद्दा उठाया कि रसूलपुर में स्वीकृत पशु चिकित्सालय के लिए भूमि आवंटित हो चुकी है परन्तु भवन नही बनाया जा रहा है। बेसरड़ा सरपंच ओमप्रकाश ने बेसरड़ा में बंद पड़े गोरवपथ के निर्माण कार्य को पुन: शुरु करवाने की मांग की। बड़ाऊ सरपंच उषा कंवर ने गौरवपथ के साथ नाली निर्माण की मांग की। पंचायत समिति सदस्य रतिराम कुमावत,राजेन्द्र सिंह व रतनलाल ने क्षेत्र में व्याप्त पेयजल किल्लत दूर करने की मांग की। बैठक में उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार वासु,उपअधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मीणा,विकास अधिकारी शशीबाला,बीसीएमओ छोटेलाल गुर्जर सहित सभी विभागो के अधिकारी मौजूद रहे।