खबर - जयंत खांखरा
पीड़ित परिवार की महिलाओं को सांत्वना देती सांसद संतोष अहलावत
खेतड़ी उपखंड के ग्राम रंवा में आज अंधड़ की वजह से नवनिर्मित मकान ढह जाने के कारण 7 लोग मलबे में दब गए जिससे महावीर मेघवाल की मौत हो गई इस संवेदनशील मामले को देखते हुए शुक्रवार को सांसद संतोष अहलावत पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव सिंह शेखावत, उमेद सिंह निर्वाण, सरपंच रेखा जेवरिया सहित कई भाजपा कार्यकर्ता पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और उन को ढांढस बंधाया इस मौके पर सांसद ने पीड़ित परिवार की महिलाओं से भी मुलाकात की और अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि एक औरत के लिए ऐसी परिस्थिति में संभल पाना बहुत ही मुश्किल होता है एक औरत ही एक औरत का दर्द समझ सकती है सरकार की तरफ से जो भी संभव मदद हो पाएगी हम करेंगे। इस पूरे मामले में पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि गुरुवार को मंत्री राजकुमार रिणवा ने पीड़ित परिवार को 4 लाख रू.सरकार की तरफ से देने की घोषणा कि थी। और भी मदद होगी तो हर संभव प्रयास किए जाएंगे घायलों को भी कुछ ना कुछ अवश्य सरकार की तरफ से मदद जरूर दी जाएगी अभी 48 घंटे और आंधी तूफान आने की संभावना है सभी सावधानी रखें, परिस्थिति को समझते हुए अपने बचाव के लिए हर संभव प्रयास करें खासकर रात्रि में सचेत रहें और खुले में तथा पेड़ के नीचे ना सोएं। इस मौके पर उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु, बीडीओ श्रीमती शशि बाला सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।