Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

उदयपुरवाटी में कल से जल के लिए जंग अभियान शुरू

खबर - विकास कनवा 
उदयपुरवाटी। कस्बे में रविवार को जयपुर रोड पर स्थित साईं कांपलेक्स में पीपुल्स फ्रंट  की आवश्यक बैठक हुई। बैठक में शहर इकाई अध्यक्ष रामधन कटारिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में उदयपुरवाटी शहर के 25 वार्डों में छाए भयंकर पेयजल की किल्लत पर मंथन हुआ तथा व्यापक स्तर पर आंदोलन की रुपरेखा बनाई गई, पीपुल्स फ्रंट के जिला संयोजक अजय तसीड.ने बैठक में कहा कि उदयपुरवाटी शहर में पानी की भयंकर समस्या है तथा जलदाय विभाग नींद में सो रहा है जिसको हम बर्दास्त नही करेंगे तसीड.ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत  शहर के हर वार्ड को 10 पानी के टैंकर उपलब्ध करवाने मांग की और सोमवार से जल के लिए जंग अभियान शुरू करने की बात कही । बैठक में छात्र नेता कैलाश तंवर,रामधन कटारिया,ताराचंद नांगल,शैतान सिंह तसीड.,आशु वर्मा,शहित अनेक कार्यकर्ता उपस्तित थे,