Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

उदयपुरवाटी नगरपालिका क्षेत्र में जल के लिए जंग हस्ताक्षर अभियान का हुआ आगाज

खबर - विकास कनवा 
उदयपुरवाटी प्रधान सविता खरवास ने किया हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ
उदयपुरवाटी कस्बे के नगरपालिका क्षेत्र में 25 वार्डों में गर्मी के मौसम की शुरुआत होते ही 25 वार्डों में पेयजल समस्या गंभीर छाई हुई है। पेयजल समस्या से सभी वार्ड वासी परेशान है पिछले 3 दिन से पीपुल्स फ्रंट के जिला संयोजक अजय तसीड़ के नेतृत्व में होगा उदयपुरवाटी नगर पालिका क्षेत्र में लगातार विरोध प्रदर्शन बरकरार है। वहीं पेयजल किल्लत को लेकर। उदयपुरवाटी में जलदाय विभाग कार्यालय के बाहर जल के लिए जंग हस्ताक्षर अभियान  उदयपुरवाटी प्रधान सविता खरवास ने अभियान का शुभारंभ । उदयपुरवाटी ब्लॉक के अधिकारियों की चल रही पीसी में पहुंच कर उदयपुरवाटी कस्बे की पेयजल किल्लत समस्या के बारे में अवगत करवाया इसी के साथ उदयपुरवाटी के 25 वार्डों में आ रही पेयजल समस्या की किल्लत को जल्द से जल्द दूर करने की मांग की है अन्यथा उग्र आंदोलन करना पड़ेगा। साथी प्रत्येक वार्डों में लगा रखे पानी के सप्लाई टैंकर पर निशुल्क पोस्टर लगाने की मांग की है। वाड के बीच में पानी का टैंकर खड़े करने की मांग की है। इस अवसर पर प्रधान सविता खरवास, उदयपुरवाटी पार्षद अजय तसीड़, पार्षद संदीप जीनगर, नांगल पार्षद प्रतिनिधि  लालचंद सैनी ,कैलाश तंवर, प्रमोद छापोली, सुनील सैनी गिरधारी लाल सैनी, राधेश्याम ,रामकुमार सुमेर सिंह,
अनेक सैकड़ों लोगों ने पेयजल समस्या को लेकर अवगत करवाया।