खबर- सुरेन्द्र डैला
बुहाना। उपखंड के झांझा गाव के अटलसेवा केन्द्र में गुरुवार को एसडीएम नरेश सिंह तंवर की अध्यक्षता में न्याय आपके द्वार शिविर लगाया गया। जिसमें मौके पर ही ग्रामीणो की समस्याओं का समाधान किया गया। शिविर में तहसीलदार श्यामसुन्दर शर्मा, उपप्रधान राजपाल सिंह, ने ग्रामीणो की समस्याएं सुनी। एसडीएम नरेशसिंह तंवर ने बताया कि शिविर में खाता विभाजन 6, नामांतरण के132 सीमा ज्ञान 28, राजस्व नकले के 181, अन्य प्रमाण पत्र 123 कोर्ट प्रकरण के 11समेत कई प्रमाण पत्रो का निस्तारण किया गया। शिविर के दौरान ढाकामाण्डी के कविन्द्र बडगुर्जर ने गांव के पट्टो के लिये उपखण्ड अधिकारी को पिछले एक साल से लम्बित प्रकरण के बारे मे अवगत करवाया लेकिन आज भी पट्टे जारी नही किये गये कविन्द्र बडगुर्जर ने बताया कि पिछले वर्ष इसी केम्प मे पट्टो के लिये आवेदन किया था पट्टी पट्टे जारी करने के लिए कंप के अंदर रसीद तक बना दी गई थी 1 साल बीत जाने के बाद भी लोगों के हाथों में रसीदी नजर आ रही है लेकिन पट्टे जारी नहीं किए गए लेकिन अभी तक पट्टे जारी नही किये गये आज एसडीएम साहब को जल्दी ही पट्टे जारी करने के लिये पत्र सोपें है ।