Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

खातेदारी मिलने पर खुशी से झूमी कमला

खबर - राजकुमार चोटिया 
सुजानगढ़ - ग्राम पंचायत कानूता में लगे न्याय आपके द्वार शिविर में ग्रामिणों ने राजस्व सम्बन्धित अनेक कार्य करवाये। उपखण्ड अधिकारी दीनदयाल बाकोलिया की देख-रेख में आयोजित शिविर में खातेदारी मिलने पर कमलादेवी पुत्री मांगीलाल मेघवाल खुशी से झूम उठी। तहसीलदार सुशील कुमार सैनी ने बताया कि शिविर में एक दावा, एक प्रार्थना पत्र व एक अपील का निस्तारण किया गया। शिविर के दौरान भामाशाह कार्ड 14, जन्म मृत्यु 2, पट्टा 15, पीएमजीवाई 21, कार्ड 6 बनाये गये। शिविर में राजस्व नकलें 45, खाता विभाजन एक, नामान्तकरण 18, खाता दुरूस्ती 2 सहित कुल 131 कार्य कर ग्रामिणों को राहत प्रदान की गई। शिविर में सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।