Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

43 डिग्री टेंपरेचर में खेतड़ी वासियों ने किया 210 यूनिट रक्तदान

खबर - जयंत खांखरा 
निशुल्क चिकित्सा शिविर मैं हजारों रोगी हुए लाभान्वित
 खेतड़ी - कस्बे के राजकीय अजीत अस्पताल में मंगलवार को पूर्व विधायक मालाराम गुर्जर की 31 वी पुण्यतिथि पर मालाराम विकास समिति के तत्वाधान में निशुल्क नेत्र एवं हृदय रोग जांच तथा रक्तदान शिविर का आयोजन पालिका चेयरमैन उमराव सिंह की अध्यक्षता में किया गया। सर्व प्रथम प्रधान मनीषा गुर्जर, पूर्व विधायक राम गुर्जर, उमराव सिंह, उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु, पुलिस उप अधिक्षक वीरेंद्र कुमार मीणा,  डॉ एस पी यादव  पार्षद कांता देवी, धर्मपाल गुर्जर, सरपंच फॉर्म अध्यक्ष छोटू राम जांगिड़, बबलू अवाना, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ छोटे लाल गुर्जर , रूपेंद्र सिंह शेखावत ,रामकुमार सिसाधना, बुहाना पंचायत समिति प्रधान कविता यादव ने पूर्व विधायक माला राम गुर्जर के चित्र पर दीप प्रचलित कर पुष्प अर्पित करते हुए विधिवत कैप की शुरुआत की। कैंप में सुबह से ही भीड़ जमा होने लग गई थी विधानसभा क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों ने कैंप का जमकर लाभ उठाया । दोपहर में जहां कस्बे का पारा 43 डिग्री था उसमें भी 210 यूनिट रक्तदान कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। शिविर में 1167 मरीज लाभांवित  हुए। जिसमें 400 मरीज आंख दिखाने के लिए आए 100 को जयपुर ऑपरेशन के लिए रेफर किया गया, हार्ड संबंधित 300 रोगी ओपीडी में आए ,वहीं कान नाक गला रोग के 350 रोगियों का उपचार किया गया तथा यूरोलॉजी के 100 मरीज कैंप में लाभान्वित हुए आगंतुकों को संबोधित करते हुए प्रधान मनीषा गुर्जर ने कहा कि मालाराम विकास समिति क्षेत्र में जनकल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है। क्षेत्र में हरित क्रांति लाने के लिए सैकड़ों पेड़ भी पिछले वर्ष लगाए गए और आज भी एक पेड़ लगाकर नई शुरुआत की जा रही है। समिति का लक्ष्य है कि क्षेत्र के लोग स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें और नियमित रूप से अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाते रहें। पालिका अध्यक्ष उमराव सिंह ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि यह समिति जनकल्याण के लिए अच्छे काम कर रही है समय-समय पर स्वास्थ्य कैंप  समिति द्वारा आयोजित किए जाते हैं और इस भरी गर्मी में क्षेत्र के लोगों ने 210 यूनिट रक्तदान करके यह साबित कर दिया कि खेतड़ी की भूमि एक वास्तव में ऐतिहासिक भूमि है। इस मौके पर भाजपा  विस्तारक भूपेंद्र सिंह शेखावत, श्रीमती उषा निर्माण, कृष्ण खंदवा, महेंद्र सिंह निर्वाण, सरपंच शेर सिंह निर्वाण, व्यापार मंडल अध्यक्ष नवल किशोर पारीक, नरेंद्र सिंह, सरपंच हुक्मीचंद ,बबलू अवाना ,संतोष शर्मा, डॉक्टर पारस वर्मा ,सरपंच सत्यवीर गुर्जर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।