Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

खेतड़ी में गर्मी पूरे चरम पर ,बाजार से ग्राहकों से नदारद

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी-जैसे- जैसे सूर्य की तपन बढ़ जा रही है वैसे- वैसे लोगों का गर्मी के मारे हाल बेहाल हो रहा है अस्पतालों में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है वही बाजारों में दोपहर के समय ग्राहक ना के बराबर है। व्यापार मंडल उपाध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को कस्बे में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा जिसके कारण दूरदराज के  ग्राहक बाजार में कम ही दिखाई दिए। दिन भर बाजार लगभग सुना ही रहा । सब्जी मंडी में जहां पूरे दिन चहल-पहल रहती है वहां ग्राहकों की कमी की वजह से सूनापन नजर आया जिसके कारण व्यापारियों को सब्जी के दामों में भी कटौती करनी पड़ी। यदि मई माह में ही गर्मी का यह हाल है तो आगे तो और भी विकट समस्या खड़ी हो जाएगी। वहीं खेतड़ी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी डॉक्टर कमलेश कुमार शर्मा का कहना है कि इस प्रचंड गर्मी में बचाव के लिए जब घर से बाहर निकले तो गिला तोलिया अपने सर पर रखें, सूती वस्त्र पहने, घर से खाली पेट नहीं निकले, कैरी का पानी और नींबू पानी का उपयोग इस मौसम में सर्वोत्तम है। यदि रास्ते में चलते समय थकान महसूस हो तो पेड़ की छांव में बैठ जाएं, यदि जी मिचलाने तो बाई करवट लेकर लेट जाएं इससे हार्ट अटैक की संभावना नहीं रहती है। और यदि फिर भी परेशानी हो तो नजदीक के चिकित्सालय में पहुंच कर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।