Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

लक्ष्मीपत सिंघानिया एकेडमी ने राष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल में मारी बाजी


खबर - मनोज मिश्रा 
बिसाऊ - लक्ष्मीपत सिंघानिया एकेडमी के छात्रों ने राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप में मारी बाजी युवा खेल विकास प्राधिकरण की ओर से प्रथम राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन पणजी गोवा में 17 मई 2018 से 19 मई 2018 तक किया गया राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में लक्ष्मीपत सिंघानिया एकेडमी के छात्रों ने प्रशिक्षित श्री अजीत राठी के निर्देशन में राजस्थान की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया जीत का खाता खोलते हुए टीम राजस्थान में पहले मैच में ही सिक्किम को 3.0 से रौंदा क्वार्टर फाइनल मुकाबले में राजस्थान ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए तेलंगाना की टीम को 4.0 से मात दी सेमी फाइनल मुकाबला राजस्थान और केरल के बीच में हुआ कांटे की टक्कर में राजस्थान में केरल को 4.3 शिकस्त दी चैंपियनशिप का निर्णायक मुकाबला राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच हुआ शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान की टीम ने मध्य प्रदेश को 1.0 से हराते हुए प्रथम चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा किया लक्ष्मीपत सिंघानिया एकेडमी के छात्रों ने राजस्थान दल का नेतृत्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया इस जीत में रूप कक्षा 12 सचिन कक्षा 12 सौरभ कक्षा 12 नौशाद कक्षा 12 ऋषिराज कक्षा 12 आदित्य एवं सतपाल कक्षा 10 का प्रदर्शन श्रेष्ट रहा लक्ष्मीपत सिंघानिया एकेडमी परिवहन इस जीत पर टीम के प्रशिक्षक श्री अजीत राठी एवम छात्राओं को ढेरों बधाई दी विजेता टीम का 22 मई को चूरु पहुंचने पर स्टाफ अभिभावक एवं प्राचार्य इतिवृत्त के नेतृत्व में दोपहर 1:30 पर शुरु रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया जाएगा