खबर -अमित शर्मा
राजगढ़ -सांसद राहुल कस्वां ने आज राजगढ़ तहसील के ग्राम सिधमुख में राजस्थान सरकार के अत्यंत महत्वपूर्ण आयोजन न्याय आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ किया | राजस्थान सरकार द्वारा 1 मई 2018 से 30 जून 2018 तक पुरे राजस्थान में विभिन्न ग्रामपंचायतों में अटल सेवा केंद्र पर न्याय आपके द्वारा कार्य का आयोजन किया जा रहा हैं, जिसके तहत राजस्व लोक अदालत का भी आयोजन किया जाएगा | इन शिविरों में ग्रामीण क्षेत्र के किसानों से सम्बंधित व अन्य प्रकार के राजस्व मामलों की सुनवाई की जाएगी व उनका तुरंत निस्तारण भी किया जाएगा | इस आयोजन में राजस्व विभाग के साथ साथ बिजली व पानी विभाग के अधिकारी भी साथ रहेंगे जिनके द्वारा जन सुनवाई कर उनसे सम्बंधित मुद्दों का निस्तारण भी किया जाएगा | सांसद राहुल कस्वां ने बताया की सरकार द्वारा किस प्रकार के जन लाभकारी आयोजनों से आमजन को एक ही स्थान पर अनेक सुविधाए मिलती हैं, जिससे वे एक ही स्थान पर अपने सभी कार्य करवा सकते हैं | चुरू जिले में भी यह आयोजन किया जा रहा हैं तो मेरी अपील हैं की सभी ग्रामीण जन ज्यादा से ज्यादा इस कार्यक्रम में शामिल होकर इसका फायदा लेवें |