खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ । थाना इलाके के कुलोठ कलां गांव की एक विवाहिता ने दो लोगो पर दहेज़ प्रताड़ना व छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया की कुलोठ कलां गांव की प्रियंका जांगिड़ ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया की उसका पीहर सुजडोला गांव में है। उसकी शादी सात जुलाई दो हजार ग्यारह को कुलोठ कलां गांव मनोज जांगिड़ के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उसके पति मनोज और ससुर रामस्वरूप जांगिड़ उसे दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने लगे। विवाहिता ने दोनों जनों पर दहेज़ प्रताड़ना के साथ साथ अन्य संगीन आरोप भी लगाए है। पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर उसका अनुसंधान शुरू कर दिया है।