खबर - सुरेंद्र डैला
युवाओ ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन
बुहाना जिले के युवाओ के भविष्य के साथ सरकार दारा की जा रही खिलवाड को देखते हुये बुहाना के युवाओ ने कस ली है कमर अक्षय कुमार बिरमान ने बताया की रीट लेवल की भर्ती पर जो सरकार दारा रोक लगा रखी है उस के लिये युवाओ दारा आज मुख्यमंत्री महोदय के नाम सभी जिलों के जिला कलेक्टर को युवाओ दारा ज्ञापन दिया गया की भर्ती को जल्द से जल्द पूरी की जाए तथा नॉर्मल्ज़शन व वेटेज और बोनस जैसी बीमारियों से भर्ती को अटकाना चाहते हैं तथा जो भर्ती को अटकाना चाहते हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए|व भर्ती प्रकिया को पुरा कर युवाओ को रोजगार दिया जाये