खबर - मनोज मिश्रा
बिसाऊ -आज बिसाऊ के युवाओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने यूथ लीडर इस्माईल तंवर ने रमजान के महीने में पूरे दिन विद्युत की निर्बाध आपूर्ति हेतु सहायक अभियंता कार्यालय अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में जाकर ज्ञापन सौंपा और मांग कि के रमजान के महीने में रोजेदार सौलह सत्रह घंटे इस भयंकर गर्मी में भूखे प्यासे रहेंगे इसलिए बिजली की आपूर्ति चौबीसों घंटे पूरे महीने में की जाए और जो भी इस हेतु मेंटिनेंस के कार्य हो वो एक दो दिन में ही पूरे कर लिए जाए । प्रतिनिधिमंडल ने विस्तारपूर्वक कार्यालय कर्मचारियों को इस संबंध में अवगत करवाया । युवाओं के प्रतिनिधिमंडल में यूथ लीडर इस्माइल तंवर, इरफान खान, फकरुद्दीन, वसीम सय्यद,शिराज खान, मुजम्मिल खत्री, आसिफ मलिक, शामिल रहे ।