Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

किसानों को कर्ज मुक्त कराने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री के नाम सौंपा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन।

खबर - विकास कनवा 
उदयपुरवाटी। भारतीय किसान संघ उदयपुरवाटी अध्यक्ष बाबू लाल सैनी  के नेतृत्व में उदयपुरवाटी उपखंड अधिकारी शिवपाल जाट को किसानों को फसल का उचित मूल्य दिलाने एवं फसल खराब का शहीद जोखिम कंवर दिलाने में किसानों को ऋण से मुक्त कराने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री वसुंधरा राज्य के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया बीज, खाद, कीटनाशक, कृषि उपकरणों की लागतों पर कोई नियंत्रण भी नहीं है, ऐसे में किसान ठगा जा रहा है। फसल की उपज के दाम तो कम मिल रहे है, जबकि उन्हें कृषि कार्य संबंधित संसाधनों के भाव अधिक चुकाने पड़ रहे है। किसानों को कर्ज मुक्त नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में कृषि कार्य चौपट हो जाएगा। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में, उदयपुरवाटी किसान ब्लॉक अध्यक्ष बाबू लाल सैनी, राम करण सैनी महेंद्र सैनी सुनील सैनी सुरेश राजोरिया एडवोकेट रामनिवास सैनी एडवोकेट अशोक कुमार मीणा सहित अनेक लोग मौजूद थे।