Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मंत्रालयिक कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन धरना किया शुरू

खबर - पवन शर्मा 
सूरजगढ़ । पंचायती राज मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के आह्वान के बाद सूरजगढ़ संघ की ओर से मंत्रालयिक कर्मचारियों ने गुरुवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। धरने से पूर्व कर्मचारियों ने  सहायक लेखाधिकारी को सामूहिक अवकाश पर जाने के संबंध में ज्ञापन भी दिया। ज्ञापन के बाद पंचायत समिति परिसर में ही मंत्रलयिक कर्मचारियों ने संघ के अध्यक्ष श्रवण भाम्बू की अध्यक्षता में धरना शुरू कर दिया है। 
इन मांगो को लेकर दे रहे है धरना 
धरने पर बैठे कर्मचारियों ने बताया कि कैडर स्ट्रेंथ रिव्यू करने ,कनिष्ठ लिपिक भर्ती 2013 में विज्ञापित पदों के विरुद्ध आधे पदों पर की गई भर्ती को पूर्ण करने ,गृह जिले में स्थानांतरण बाबत नियमो में  प्रावधान करने ,कनिष्ठ लिपिक को ग्राम विकास अधिकारी का चार्ज प्रत्याहारित कर लिया गया है उसे वापस संशोधित करने ,अनुकम्पताम्क नियुक्ति कर्मचारियों को टंकण परीक्षा में राहत प्रदान करने और वेतन कटौती निरस्त करने व सचिवालय कर्मचारियों के सामान वेतन लागु करने की मांगे नहीं मानी जाती है तब तक वे अपना धरना जारी रखेंगे। इस मौके पर नीरज कुमार ,मनोज कुमार,कमेलश कुमार ,नरेश ,शशिकांत शर्मा ,अशोक गुप्ता ,दुष्यंत महर्षि ,मीना देवी ,ममता ,मुकेश देवी ,ममता ,सुशीला ,शैलजा ,बिशन मीणा सहित अन्य लोग मौजूद थे।