Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मामूली कहासुनी को लेकर युवक के साथ मारपीट

खबर - पवन शर्मा 
सूरजगढ़ । थाना इलाके के फरट चौराहे के पास स्थित एक होटल पर एक युवक के साथ मारपीट की घटना सामने आई है इसको लेकर युवक ने तीन जनो के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है। हिंदू युवा वाहिनी के नगरध्यक्ष पीड़ित पुनीत बड़गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया की बीती रात वह अपने एक दोस्त के साथ फरट चौराहे के पास एक होटल पर खाना खाने के लिए जा रहा था इसी दौरान बिच रास्ते में एक टेम्पू में सवार कुछ लोगो के साथ साइड में चलने की बात को लेकर बहस हुई जिसके बाद वह और उसका दोस्त वहां से होटल पर खाना खाने चले गए। पुनीत ने बताया की उसका दोस्त होटल में अंदर खाने का आर्डर देने चला गया तभी वहां टेम्पू में सवार वही युवक सूरजगढ़ निवासी कैलाश ,सीकर के प्रेमचंद सैनी ,इकराम खान सहित अन्य लोग आये और उसके साथ चाकूबाजी करते हुए मारपीट की। किसी तरह वह अपना बिच बचाव कर मौके से भागने में कामयाब हो गया और उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया ,उधर सोमवार दोपहर बाद मामले की जानकारी मिलने पर चिड़ावा वृताधिकारी सौरभ तिवाड़ी भी थाने पहुंचे और थानाधिकारी कमलेश चौधरी से मामले की जानकारी लेकर घटना स्थल का जायजा भी लिया। थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया  की वार्ड सात के पुनीत बड़गुर्जर ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया की बीती देर शाम को वह लोहारू रोड पर फरट चौराहे के पास एक होटल पर खाना खाने गया था। तभी वहां होटल पर कैलाश सैनी ,सीकर निवासी प्रेमचंद सैनी ,इकराम खान व अन्य आये और उसे जाती सूचक गालिया निकाली जब उसने इस बात का विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ चाकू से मारपीट की। थानाधिकारी ने बताया की पुनीत की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जाँच चिड़ावा वृताधिकारी सौरभ तिवाड़ी कर रहे है।