Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नवलगढ धरा है बाबा रामसा पीर की पवित्र धरा -----जाखल

अभिनन्दन समारोह हुआ आयोजित 
डीजे के साथ में कार्यकर्ताओ निकाली भव्य रैली 
नवलगढ विधानसभा में अब है बदलाव की जरूरत -----जाखल
नवलगढ -कस्बे के मनवार होटल में रविवार शाम को समाजसेवी व युवा नेता विक्रमसिंह जाखल का नागरिक अभिनन्दन समारोह आयोजित हुआ। आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा नेता व समाजसेवी विक्रमसिंह जाखल थे। अभिनन्दन समारोह से पहले कार्यकर्ताओ की ओर से नवलगढ के उदयपुरवाटी बस स्टेण्ड से कार्यक्रम स्थल तक युवा नेता विक्रमसिंह जाखल को डीजे के साथ में लाया गया है। वही कार्यकर्ताओ की ओर से युवा नेता विक्रमसिंह जाखल का नागरिक अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि नवलगढ की धरा बाबा रामसा पीर की पवित्र धरा है। लेकिन इस बान जनता ने मानस बना लिया है लिया है कि बदलाव निश्चित है। नवलगढ की राजनीति में बदलाव होगा तभी नवलगढ में विकास होगा। नवलगढ विधानसभा की राजनीति में बदलाव से नवलगढ विधानसभा में विकास कार्यो के नये आयाम स्थापित होगें। हमस सब को लेकर आने वाले विधानसभा मेें इस बार नवलगढ मंें परिवर्तन करना होगा तभी हम सबका विकास होगा। इस दौरान पीरामल सामरिया,घासीराम नागौरा,कजोडमल वाल्मिकी,साॅवरमल,कपिल नागौरा,कमल किशोर पंवार 
युवा जिला अध्यक्ष खटीक समाजवारकाप्रसाद,बाबू सामरिया,शंकरलाल,इरफान लंगा,बाबू भाई पूर्व पार्षद,चैथुराम,महावीरप्रसाद ढाका,विकास ढाका,अनिल कुमार वाल्मिकी,वेदप्रकाश सैनी,कुमल कुमार तोषावडा,लालचन्द पंवार,भोलाराम जागृत,मदलाल सबल,रामावतार माछलपुरिया,कानाराम जागृत,अशोक कुमार जागृत सहित सैकडो की संख्या में कई गणमान्य लोग मौजूद थे।