राजस्थान व नवलगढ़ में रिर्काड मतो से जीतेगी भाजपा:रवि सैनी
नवलगढ़- कर्नाटक चुनाव में भाजपा की जीत का जश्न नवलगढ़ भाजपा नेता रवि सैनी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिन्तर चौक पर पटाखे फोड़ जश्न मनाया। मिन्तर चौक भारत माता,वन्देमातरम व भाजपा जिन्दाबाद के नारों से गूंज उठा। भाजपा नेता रवि सैनी ने बताया कि कर्नाटक की जीत के बाद राजस्थान व नवलगढ़ में भाजपा भारी बहुमत से विजयी होगी। इस अवसर पर किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष मोहन चूड़ीवाला, भाजयुमो अध्यक्ष गौतम खंडेलवाल, भाजयुमो जिला मंत्री सुनील सामरा, वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश सैनी, किसान मोर्चा फूलचंद सैनी, मंडल उपाध्यक्ष श्याम सिंह तंवर, सोहनलाल सोनी, राजकुमार जांगिड़, विकेश रॉयल, महामंत्री रामगोपाल चोबदार, मनीष विश्नोलिया, मनोनीत पार्षद रतन लाल कुमावत, चैन सिंह, मीडिया प्रभारी रवि ढंड, गिरधारी बारी, हरिप्रसाद किलानिया, हरिराम सैनी, जतिन सामरा, महिपाल सैनी, नरेंद्र कटारिया, तेजप्रकाश कटारिया, संजय कटारिया, प्रभुलाल सैनी, जगदीश जांगिड़,नागरमल रोलन सहित सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे ।