Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जेके लॉन में नियोनेटल आईसीयू का हुआ शुभारम्भ

खबर - प्रशांत गौड़ 
एसएमएस के स्किन वार्ड में लेजर मशीन, स्वाईन फ्लू वार्ड एवं
जयपुर। सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के एसएमएस हॉस्पिटल के स्किन डिपार्टमेन्ट में तीन लेजर मशीनों, आईसोलेशन केन्द्र में 32 बैड के स्वाईन वार्ड एवं जे.के. लॉन अस्पताल में 90 बैड की नियोनेटल आईसीयू का शुक्रवार को शुभारम्भ किया गया।  विधायक श्री सुरेन्द्र पारीक ने शिलापट्ट का अनावरण कर इन तीनों का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद स्वेता शर्मा, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. यू.एस. अग्रवाल, अतिरिक्त प्रिंसिपल डॉ. दीपक माथुर, डॉ. एसएम शर्मा व डॉ. आई. डी. गुप्ता, डॉ.एस.के. जैन, एसएमएस अधीक्षक डॉ. डी.एस. मीणा व जे.के. लॉन अधीक्षक डॉ. अशोक गुप्ता सहित वरिष्ठ चिकित्सगण मौजूद थे। प्रिंसिपल डॉ. अग्रवाल ने बताया कि स्किन डिपार्टमेंट में सवा करोड़ रुपये लागत की तीन लेजर मशीनें स्थापित की गयी है। इन मशीनों से चेहरे पर झुरियां, शरीर के विभिन्न अंगों पर मस्से सहित अन्य त्वचा रोगों का अत्याधुनिक तकनीक से उपचार किया जा सकेगा।
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल के आईसोलेशन केन्द्र में 32 बैड का स्वाईन फ्लू वार्ड बनाया गया है। इस वार्ड में 12 आईसीयू बैड एवं 20 सामान्य बैड की व्यवस्था कर स्वाईन फ्लू रोगियों के उपचार की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। जे.के.लॉन अधीक्षक डॉ. अशोक गुप्ता ने बताया कि जे.के. लॉन अस्पताल में नवजात शिशुओं के उपचार हेतु 8 करोड़ रुपये लागत से 90 शिशुओं के उपचार की सुविधा से युक्त नियोनेटल आईसीयू यूनिट स्थापित की गयी है। उन्होंने बताया कि इस यूनिट में नवजात शिशुओं से संबंधित विभिन्न बीमारियों का अत्याधुनिक तरीके से उपचार किया जाना संभव होगा।