Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नव प्रवेशित विद्यार्थियों व प्रतिभाओं को किया सम्मानित

खबर - मोहम्मद आरिफ चंदेल 

इस्लामपुर. सेठ रामकुमार सोमानी राजकीय बालिका आदर्श उमावि में शुक्रवार को नामांकन वृद्धि के लिए प्रवेशोत्सव के प्रथम चरण की रैली निकाली गई व सेठजी के आगमन पर आतिथ्य समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय भामाशाह सेठ चंद्रमोहन सोमानी व उनकी धर्मपत्नी उषा सोमानी समारोह के मुख्य अतिथि थे। सोमानी दम्पति ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सोमानी ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष में सभी विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरित किए और स्कूल स्टाफ को गिफ्ट भेंट की। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुकेश मेहता व  उप जिला शिक्षा अधिकारी रवीन्द्र कृष्णिया विशिष्ट अतिथि रहे। जिला शिक्षा अधिकारी मेहता ने प्रधानाचार्या सुमित्रा झाझडय़िा के शैक्षणिक उन्नयन के लिए किए गए कार्यों की सराहना की। समारोह में अतिथियों की ओर से  राज्य सरकार की योजना में लेप टोप, बालिका प्रोत्साहन, गार्गी पुरस्कार प्राप्त करने वाली बालिकाओं व नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रीति ने किया। प्रधानाचार्या सुमित्रा झाझडय़िा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया