Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नर्सेज कर्मियों ने दी कार्य बहिष्कार की चेतावनी

बीकानेर(जयनारायण बिस्सा)।प्रोबेशनर नर्स 2016 की निर्धारण करवाने की लिस्ट आज तक जयपुर नहीं भेजे जाने पर गुस्साएं प्रोबेशनर 2016 के नर्सेेज कर्मियों पीबीएम अधीक्षक व प्राचार्य एसपी मेडिकल कॉलेज को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया प्रोबेशनर नर्स 2016 की निर्धारण करवाने की लिस्ट जयपुर नहीं भेजी गई है। पीबीएम हॉस्पीटल को छोडक़र 33 जिलों की लिस्टे जयपुर भेजी जा चुकी है व सीएमएचओ व मेडिकल कॉलेज के नर्सेज का निर्धारण भी हो चुका है। नर्सेज कर्मियों ने बताया कि इस प्रकरण को लेकर कई बार प्रशासन को अवगत कराया लेकिन बाबूओं की आपसी लड़ाई के कारण लिस्ट जयपुर नहीं गई है। जिसके चलते प्रोबेशनर नर्सेज को नुकसान हो रहा है। उन्होंने अवगत कराया कि मेडिकल कॉलेज में भी प्रोबेशनर को इसका लाभ मिल रहा है लेकिन केवल पीबीएम अस्पताल कार्मिकों की हठधर्मिता के चलते लिस्टें अटकी पड़ी है। नर्सेज कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर लिस्ट को जयपुर नहीं भेजते है तो मजबूरन हमें कार्य बहिष्कार पर उतरना पड़ेगा जिसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा।