Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

11 हजार विद्युत करंट से एक मजदूर घायल

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी-  कस्बे में करंट लगने का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है 2 दिन पहले भी मुख्य लाइन में करंट आने की वजह से एक युवक झुलस गया था वही मंगलवार को खेतङी थानान्तर्गत नानूवाली बावङी गांव मे एक खेत मे विधुत सप्लाई के 11 हजार वोल्ट की सप्लाई के तार खींचते समय एक हादसा हो गया जिसमें पोल पर काम कर रहा ठेकेदार का मजदूर करंट लगने से पोल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया घायल मजदूर कायमसर निवासी राजपाल को राजकीय अजीत अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था।