Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पोदार काॅलेज में खुल कैरियर परामर्श केन्द्र

नवलगढ: दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्थान पोदार काॅलेज नवलगढ में कैरियर परामर्ष केन्द्र खोला गया। इस केन्द्र की स्थापना होने से विद्यार्थियों को अपना कैरियर चुनने में किसी तरह की परेषानी का सामना नहीं करना पडेगा। यह कैरियर परामर्ष केन्द्र काॅलेज भवन के कमरा नं. 06  में स्थापित किया गया है।  इस केन्द्र के माध्यम से नवीन प्रवेष चाहने वाले विद्यार्थियों को विषय चुनने, काॅलेज प्रबन्धन एवं हाॅस्टल से सम्बन्धित समस्त प्रकार की जानकारी दी जायेगी। विद्यार्थियों के लिए यह परामर्ष केन्द्र सुबह 8.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक खुला रहेगां ।  यह जानकारी पोदार काॅलेज प्राचार्य डाॅ सत्येन्द्र सिंह द्वारा दी गई है।