Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रोजगार मेले का हुआ आयोजन

खबर - पवन शर्मा 
सूरजगढ़ । प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत शुक्रवार को कौशल विकास सूरजगढ़ की ओर से कौशल कंप्यूटर सेंटर पर रोजगार मेले का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निजी शिक्षण संस्थान संघ के जिलाध्यक्ष व भाजपा नेता सुरेंद्र अहलावत थे। इसके अलावा पूर्व पालिकाध्यक्ष नरेश वर्मा ,पार्वती देवी ,पार्षद राकेश नांदवाला ,हरियाणा सेंटर हैड अनिल पूनिया,सुरजगढ़ सेंटर हैड राजेन्द्र सोंकरिया , संदीप शर्मा और संतोष कुमावत भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुरेंद्र अहलावत ने कहा कि वर्तमान युग प्रौधोगिक युग है ऐसे में युवाओ को शिक्षा के साथ साथ कंप्यूटर क्षेत्र कि ओर भी रुझान करना चाहिए। आधुनिकता की दौड़ में बने रहने के लिए यह अति आवश्यक है। कार्यक्रम के दौरान प्रथम बेच के छात्र व छात्राएं को प्रमाण पत्र व ड्रेस का वितरण भी अतिथियो द्वारा किया गया। इसके अलावा नोकरी के ईछुक छात्र व छात्राओं को प्लेसमेंट कम्पनी के द्वारा चयन कर उन्हें ऑफर लेटर भी दिया गया।