खबर - विशाल पचलंगिया
नवलगढ़ -आज पंचायत समिति सभागार भवन में किसानों की आय दुगनी करने के लिए किसान कल्याण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें अध्यक्षता प्रधान गजाधर ढाका ने की व मुख्य अतिथी भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष मोहनलाल चुड़ीवाल ने की ,विशिष्ठ अतिथी में योगेन्द्र मिश्रा अध्यक्ष मन की बात नवलगढ , सरपंच राधेश्याम सैनी सरपंच पिंकी सैनी सरपंच घासीराम सैनी सरपंच किशनदास सरपंच दिनेश ऐचरा प्यारेलाल दतुसलिया प्रितिनिधि पंचायत समिति सदस्य इस मौके पर प्रधान ने सरकार की योजनाओं व बताया इस मौके पर क्षेत्र के प्रगतिशील किसानों ने भी भाग लिया ।किसान कार्यशाला में के.के.पोटलिया संयुक्त्त निदेशक कर्षि खंड सीकर ने किसानों की आय दुगनी करने के लिए कर्षि संभंधित योजनाओ की व सरकार द्वारा प्रदान किये जाने वाली सहायता के बारे में बताया इस मौके पर डॉ महेन्द्र सिंह खेदड़ डॉ दयानंद मुहाल डॉ राजेश यादव डॉ विजयपाल कस्वा डॉ रोहिताश ढाका व सुभाषचंद्र ने कर्षकों की आय दुगनी करने के लिए आधुनिक कर्षि तकनीकी प्रदान की ।इस कार्यशाला में पंचायत समिति नवलगढ के प्रगतिशील कर्षकों ने भाग लिया इस मौके पर डॉ विजयपाल ढाका सहायक निदेशक कर्षि विभाग झुझन ने सभी का आभार जताया।