खबर - हर्ष स्वामी
खेतड़ी नगर-केसीसी के दिनबंधु मैरिज पैलेस में रविवार को पोकरण में किए गए परमाणु परीक्षण की 20वीं वर्षगांठ को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने युवा शक्ति सम्मेलन के रूप में मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेतड़ी पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर थे। मुख्य वक्ता रूप में जिलाध्यक्ष राजवीरसिंह शेखावत मोजूद थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में खेतड़ी प्रधान मनिषा गुर्जर, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सतीश गजराज, विस्तारक भुपेंद्रसिंह, जिला महामंत्री गोकुलचंद सैनी, मिडीया प्रभारी पुरूषोत्तम खाजपुरिया, रसुलपुर सरपंच छोटूराम जांगिड़, उम्मेदसिंह निवार्ण, जसरापुर मंडल अध्यक्ष प्रवीण गुर्जर, खेतड़ी नगर मंडल अध्यक्ष देवाराम सेनी, हवासिंह गुर्जर, प्रभुदयाल गुर्जर, राजेंद्र रोजड़ा, पुष्पेंद्रसिंह मौजूद थे। अध्यक्षता गोल्ड मेडलिस्ट झंडुराम गुर्जर ने की। कार्यक्रम संयोजक जिलाउपाध्यक्ष नरेश गुर्जर व सहंसयोजक भांजयूमो जिलामंत्री डा. पारस वर्मा ने कार्यक्रम की रूप रेखा पर प्रकाश डाला। दाताराम गुर्जरे ने ंसबोधित करते हुए कहा कि आज से बीस साल पहले प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने पोकरण में परमाणु परिक्षण कर विश्व में भारत की पहचान बनाई थी। गुर्जर ने युवाओं को उनकी ताकत के बारे में बताया, उन्होंने कहा कि देश की 65 प्रतिशत युवा शक्ति जब देश को आगे बढ़ाने के लिए लग जाएगी उस देश को विकसित होने से कोई नही रोक सकता। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता शेखावत ने संबोधित करते हुए कहा कि के आज पोकरण की मिट्टी को पुरे भारत में भाजपा कार्यकर्ता अपने माथे पर लगाकर अपनी शान समझ रहे है। उन्होंने कार्यक्रताओं से कहा कि गांव गावं जाकर सरकार की योजनओं के बारे में लोगों को समझाने का प्रयास करे जिससेे उनको सरकार द्वारा मिलने वाली योजनाओं का लाभ मिल पाए। युवा जिलाध्यक्ष गजराज ने कहा कि आज से बीस वर्ष पहले भारत विश्व सम्मेलन में सबसे पीछे की कुर्सी पर बैठा करता था, पोकरण की मिट्टी के चलते आज आगे की कुर्सी पर बैठ कर देश का नेतृत्व कर रहा है। हमारे लिए बड़े ही गर्व की बात है कि पुरे भारत में पोकरण की मिट्टी से भाजपा कार्यक्रता तिलक लगाकर युवा शक्ति सम्मेलन मना रहे है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पोकरण में परमाणु परिक्षण कर भारत को विकसति देश की गिनती में लाकर खड़ा कर दिया। उन्होंनेे कहा कि दो शक्ति ही देश को आगे बढ़ा सकती है एक परमाणु व दुसरी युवा शक्ति। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पोकरण मिट्टी से एक दुसरे को तिलक लगाकर भारत माता की जयकारे लगाए। भांजयूमो जिलामंत्री डा. पारस वर्मा ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर मदनलाल सैनी, राजकुमार, गोठड़ा उपसरपंच कृष्णकांत यादव, धर्मा पहलवान, अनील मावर, श्री रामकुमावत, मोहम्मद कामरान,प्रसांत वर्मा, रजक शर्मा, जितेंद्र कुमावत, दिनेश नायक, प्रदीप पंवार, गिरवरसिंह, प्रहलाद, राकेश कुमार, महावीरसिंह, अशोक कुमार, महेश, राकेश सहित सैंकड़ों भापजा कार्यकर्ता मौजूद थे