Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हर विधानसभा में पहुँचेगी पोकरण की माटी

खबर - विकास कनवा 
जयपुर । पोकरण (जैसलमेर) में 11 मई, 1998 को पूर्व प्रधानमंत्री  अटल बिहारी वाजपेयी एवं भारत के पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की प्रेरणा से हुए परमाणु परीक्षण से पूरे विश्व में भारत परमाणु शक्ति सम्पन्न देश बना। प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी का हरावल दस्ता युवा मोर्चा द्वारा 11 से 14 मई के मध्य पोकरण की माटी को सम्पूर्ण राजस्थान के कौने-कौने में विधानसभावार पहुँचा कर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यमों से युवाओं एवं आमजन में युवा शक्ति सम्मेलनों में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं मिसाईलमैन अब्दूल कलाम को याद किया जायेगा। जिन्होंने पूरे विश्व में सन्देश दिया कि भारत शान्ति के साथ-साथ अपनी सामरिक सीमाओं को सुरक्षित रखने में सक्षम है। भजनलाल शर्मा ने कहा कि हर विधानसभा में पोकरण से रजकलश पहुँच चुके है, विधानसभाओं में कलश यात्रा, वाहन रैलियाँ, घर-घर सम्पर्क, युवा चैपाल, वृहद् स्तर पर ‘‘युवा शक्ति सम्मेलन’’ आयोजित किये जा रहे है, जिसमें केन्द्र एवं राज्य सरकारों द्वारा किये जा रहे लोक-कल्याणकारी कार्यों की जानकारी भी दी जायेगी।